सोनभद्र, अगस्त 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव में शनिवार की रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थतियों घर के बड़ेर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। उधर मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहुअरा गांव निवासी 23 वर्षीय नगीना बानो पत्नी असगर शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। इसी बीच आधी रात को महिला ने घर के अंदर कमरे में सिटकनी बंद कर बड़ेर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवा...