मुंगेर, जुलाई 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत मनिचारचक निवासी मजदूर ताराचन्द्र मंडल की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी शुक्रवार की सुबह घर में सर्पदंश का शिकार हो गई। जिसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शिवानी खेत जाने के लिए घर के आंगन में रखी टोकरी उठा रही थी, इसी बीच टोकरी में छिपे विषैले सांप ने उसे डंस लिया। इसके बाद परिजन युवती को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां युवती का इलाज चिकित्सक द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...