हापुड़, जून 30 -- गंगानगरी ब्रजघाट के वार्ड-15 मोहल्ला गड्डा में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखे कीमती सामान को बचाने का मौका तक नहीं मिला। घटना में पीडि़त परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। पीडि़त गौरव के मकान में दोपहर अचानक बिजली के वायरिंग में चिंगारी उठी और आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने कमरे में रखे कपड़े, फर्नीचर, घरेलू सामान, अलमारी और अन्य कीमती वस्तुओं को अपनी चपेट में ले लिया। अलमारी में रखे करीब हजारों रूपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। घर में धुआं और आग देखकर आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। मोहल्ले वालों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक आग ...