नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कभी-कभी लगता है कि घर में पैसा तो आता है, लेकिन टिकता नहीं। सब कुछ ठीक होते हुए भी मन बेचैन रहता है या अचानक खर्च बढ़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई लोग कहते हैं- घर की बरकत रुक गई है। दरअसल, बरकत का मतलब सिर्फ पैसों से नहीं होता, बल्कि घर की सकारात्मक ऊर्जा, सुख-शांति और स्थिरता से होता है। जब ये ऊर्जा कमजोर होती है, तब घर में नेगेटिविटी, कलह और मानसिक तनाव बढ़ जाता है। आइए जानते हैं किन-किन छोटी आदतों और बातों से घर की बरकत रुक जाती है और उनसे कैसे बचा जा सकता है. नाखून दांतों से काटना- ज्योतिष और वास्तु दोनों के अनुसार, नाखून दांतों से काटना बेहद अशुभ माना जाता है। यह आदत न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह आपके शरीर की ऊर्जा को भी कमजोर करती है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति बार-बार ऐसा करता है, उसके घर में ...