उरई, मार्च 19 -- कोंच/ एट। कोंच सर्किल के एट थाना क्षेत्र के हरदोई गूजर में बुजुर्ग महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका अर्धनग्न शव मंगलवार दोपहर घर में पड़ा मिला। वृद्धा घर पर अकेली रहती थी। वृद्धा के दो पुत्र थे, जिसमें एक बेटा आंध्रप्रदेश में काम करता है दूसरे की बेटे की सात माह पहले मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस अफसर पहुंच हर बिंदु पर जांच पड़ताल शुरू की है। कोंच सर्किल के हरदोई गूजर में घर में अकेली रहने वाली 65 वर्षीय मुनिया की सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर घर में खून में लथपथ शव पड़ा मिला जबकि साड़ी और ब्लाउज भी अलग-अलग जगह मिला। वृ्द्धा का बड़े बेटे नेता कुशवाहा की सात माह पहले मौत हो गई थी जबकि दूसरा बेटा सरजू आंध्रप्रदेश में पानीपुरी का काम करता है। सुबह महिला घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों न...