नोएडा, जुलाई 25 -- रबूपुरा, संवाददाता। कादलपुर गांव में बुधवार को बंद पड़े मकान में अचानक विस्फोट क्यों हुआ, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। गुरुवार को एलआईयू और पुलिस ने मौके पर जाकर दोबारा जांच की। लेकिन मलबे के नीचे सिलेंडर फटने के कोई अवशेष नहीं प्राप्त हुए। जैसा कि पुलिस ने विस्फोट के पीछे का कारण बताया था। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह रबूपुरा कोतवाली के कादलपुर गांव में ग्रामीण इरशाद के मकान में अचानक विस्फोट हो गया था। जिससे मकान की छत उड़ गई और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि मकान का मालिक परिवार के साथ गांव में ही बनाए अपने नए घर में शिफ्ट हो गया है। जिस मकान में विस्फोट हुआ वह पुराना मकान पिछले करीब तीन महीने से बंद पड़ा था। हालांकि मकान के मालिक का कुछ घरेलू सामान अभी भी वहां रखा था...