गढ़वा, अगस्त 28 -- कांडी। थानांतर्गत शिवपुर गांव निवासी राजू पासवान की लगभग 50 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी ने बुधवार दोपहर मोहम्मद गंज -भंडरिया भीम बराज के पुल संख्या 28 नंबर गेट से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों के अनुसार प्रभा घर में आपसी विवाद के बाद गुस्से में आकर भीम बराज पुल से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौजूद मछुआरों व ग्रामीणों ने नदी में कूदकर महिला को नदी से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पाकर मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मछुआरों को कहकर महिला को निकलवाए और बेहतर इलाज के लिए अपने पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा। समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति सामान्य बतायी जाती है।

हिंदी हिन्दु...