मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर में मां से विवाद के बाद प्रेमी से मिलने जा रही युवती को स्टेशन रोड से पकड़ा गया। परिजनों की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर नगर थाने की डायल 112 की पुलिस ने उसे पकड़ा। इसके बाद थाने पर ले जाकर उससे पूछताछ की गई। साथ ही इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। सूचना पर थाने पहुंचे उसके पिता उससे घर चलने का आग्रह करते रहे। लेकिन, युवती अपने प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी थी। आखिरकार पुलिस टीम ने उसे समझा बुझाकर पिता के साथ घर भेजा। युवती कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित घर से भागकर प्रेमी के पास कोलकाता जा रही थी। युवती ने पुलिस को बताया कि दो साल पूर्व सोशल मीडिया पर कोलकाता के एक युवक से उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत के बाद शादी करने का मन बना लिया। दोनों ...