नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Haier S90 Series 100 inch 4K QLED Google TV launched in India: घर में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस लेने के लिए बड़ा Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हायर का नया टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। हायर ने भारतीय बाजार में 100 इंच का S90 सीरीज QLED टीवी लॉन्च किया है, जिसमें स्लिम-फिट, लगभग बेजल-लेस डिजाइन, 55W का दमदार साउंड, 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और AI फीचर्स का सपोर्ट है। टीवी स्मार्ट होम हब का भी काम करता है, जो घर में मौजूद कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल करता है। कंपनी टीवी पर पूरे 3 साल की वारंटी दे रही है। चलिए इसकी कीमत और खासियत के बारे में डिटेल में जानते हैं....100 इंच का QLED डिस्प्ले जैसा कि हमने बताया टीवी में 100 इंच का 4K रिजॉल्यूशन वाला QLED डिस्प्ले है। यह 93% DCI-P3 कलर गैमट, HDR10+, ड...