काशीपुर, जून 23 -- काशीपुर। घर के मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व सामान चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जसपुर खुर्द, निझड़ा कॉलोनी निवासी महेशी देवी ने आइटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं व उसके सास-ससुर गांव गए हुए हैं। वह घर पर अकेली ही है। बीते 20 जून को वह एक निजी अस्पताल में अपनी नाइट ड्यूटी पर गई हुई थी। जब सुबह नौ बजे अपनी ड्यूटी से घर वापस आई तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर से नकदी, ज्वेलरी सब गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...