नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Home Cleaning Vastu Tips: घर के वास्तु का सीधा-सीधा संबंध हमारी जिंदगी के कई पहलुयों से जुड़ा होता है। अगर घर का वास्तु सही होगा तो जिंदगी से जुड़ी कई समस्याएं अपने आप सही होती चली जाएंगी। घर के कमरों से लेकर वहां रखी चीजों और साफ-सफाई से जुड़े वास्तु के कई नियम होते हैं। हम घर की सफाई तो रोज ही करते हैं लेकिन दीवार की छतों पर लगे मकड़ी के जालों पर हमारी नजर कम ही जाती है या फिर हम दीवाली के आसपास इसे अच्छे से साफ करते हैं। बता दें कि घर के किसी भी कोने में अगर मकड़ी का जाल हुआ तो इसका बहुत बुरा संकेत होता है।मकड़ी के जाले देते हैं ये संकेत शास्त्र के हिसाब से जिन घरों में मकड़ी के जाले लगते हैं, वहां पर मां लक्ष्मी का आगमन रुकता है। इससे यही संकेत मिलता है कि मां लक्ष्मी के आगमन में बाधा होते ही धन हानि होने लगता ...