कोडरमा, जुलाई 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा- कोवाड़ मुख्यमार्ग पावर हाउस के समीप सोमवार की अहले सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से घर में रखी एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल, पुआल ,अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन समेत अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जल गए घटना में एक वृद्ध झुलस गया। वहीं दो मवेशी भी आंशिक रूप से झुलस गए हैं। घायल वृद्ध की पहचान अर्जुन राणा पिता(स्व. शूकर राणा) के रूप में हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं और आग की लपटे उठते देखी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। आग लगने के ...