मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर यातायात पुलिस ने उस बाइक का भी चालक काट दिया है जो उस दिन घर से निकली ही नहीं। बाइक के स्वामी मीनापुर के चाकोछपरा गांव निवासी शिक्षक अविनाश झा ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक का 30 मई का चालान काटा गया है। जबकि उस दिन उनकी बाइक उनके घर पर लगी थी और सीसीटीवी की निगरानी में थी। दोपहर 12.31 बजे चलान कट गया। यह भी बताया कि चालान पर जिस बाइक की फोटो लगी है, वह उनकी नहीं है। हालांकि, नंबर उन्हीं की बाइक का है। शिक्षक सरैया प्रखंड में तैनात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...