पूर्णिया, नवम्बर 5 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गोरीपुर पंचायत के दरगाह टोला वार्ड संख्या 3 में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि जंगली भगत, पिता सतनारायण भगत अपने घर में एक छोटी किराना दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। सुबह अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने सब कुछ खाक कर दिया। घटना में जंगली भगत और उनकी पत्नी भी झुलस गए। दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अनिल कुमार, वरुण कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार मंडल, राजा कुमार राज, त्रिभुवन कुमार यादव, शंभू दास, संतोष ठाकुर और सुशील कुमार समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अंचलाधिकारी...