अमरोहा, नवम्बर 4 -- अचानक टीन शेड के घर में लगी आग से दहेज समेत अन्य सभी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर क्षेत्र के गांव दढियाल निवासी किरनपाल और पुष्पेंद्र पुत्र फूल सिंह हरिद्वार में मजदूरी करते हैं। चार दिन पूर्व दोनों भाई काम पर गए थे। मां ज्ञानवती घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 10 बजे ज्ञानवती पड़ोस में आयोजित एक मांगलिक कार्य में चली गई। इस दौरान टीन शेड के घर में आग लग गई। इसी बीच लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो शोर मचा दिया। ज्ञानवती समेत गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो बाइक, बेड, कुर्सी, रजाई, गद्दा व खाने पीने का समान जलकर नष्ट हो चुका था। किरनपाल का कहना है कि अलमारी में रखे 50 हजार रुपये भी जल गए है...