सोनभद्र, जनवरी 29 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरवानी में एक व्यक्ति के घर में आग लग गई। इससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। वहीं घर में सो रहे सभी लोग सुरक्षित बच गए। म्योरपुर के किरवानी के ग्राम प्रधान पन्नालाल के मुताबिक गांव निवासी रूपनाथ पुत्र डोमन ने बताया कि वे मंगलवार की रात खाना खाकर सो गए। रात लगभग एक बजे उनके रजाई में आग पकड़ी तो उनकी नींद खुल गई। उठकर देखा तो घर में आग लग गई थी। आग देखकर शोर मचाया वहीं सो रहे परिवार के अन्य लोगों को जगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भी मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घंटे भर मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा बेड, अलमारी, फ्रिज सहित गृहस्थी के कई सामान जल गया। पीड़ित ने घटना की सूचना प्रधा...