कौशाम्बी, मार्च 11 -- सरायअकिल के इछना गांव में सोमवार को एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला झुलस गई, जबकि तीन मवेशियों की मौत हो गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों रुपये की गृहस्थी खाक हो गई है। इछना निवासी रामबदन खेती-किसानी करके परिजनों का भरण पोषण करता है। सोमवार को वह किसी काम से बाहर चला गया था। दोपहर में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी व बहू सीमा अपने बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। इसी बीच घर में अचानक आग लग गई। बच्चों के शोर मचाने पर सीमा उन्हें किसी तरह लेकर बाहर की ओर भागी। लक्ष्मी देवी खाना बना रही थी। वह आग की चपेट में आ गई, इससे झुलस गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर सरायअकिल सुनील सिंह मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से कि...