साहिबगंज, दिसम्बर 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसिंघा गांव में शनिवार को एक घर में आग लग जाने से नगदी समेत हजारों रुपए का सामना जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अशरफ शेख की पत्नी गैस में चाय बना रही थी इस दौरान बगल में रखे पटसन में किसी तरह आग लग गया जब तक कुछ समझ पाता तब तक आज देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से घर में खेती के लिए रखा हुआ 30 हजार रुपया नगद सहित कई कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आनन-फानन में समाजसेवी नसरुद्दीन आलम एल्बम, गांव वालों की मदद से चापाकल,मोटर आदि अन्य माध्यमों से आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जल चुका था। अशरफ शेख ने सरकार से मुआवजा की मांग की है। उन्होंने बताया कि खेती के लिए 30 हजार नगद घर पर रखा हुआ था और कई कीमती सामान सब ज...