नई दिल्ली, मई 1 -- बिहार के समस्तीपुर में पति-पत्नी जिंदा जल गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद की है। बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजली के लाइन में शॉट सर्किट की वजह से घर में आग लगी जिसमें घर में सोए बुजुर्ग दंपती घिर गए और जिंदा जलकर दोनों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग यह कह रहे थे कि घर में आग लगाई गई है। ग्रामीणों ने जनसहयोग से आग पर काबू पाया। पुलिस अगलगी के कारणों की तलाश कर रही है तो प्रशासन की टीम जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है।

हिंदी हà...