बहराइच, दिसम्बर 12 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरनिया ग्राम पंचायत के टाडेपुरवा में देर रात लीलावती के फूस के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोसी राम किशुन और मलखान के घर को भी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार लीलावती अपने घर में रात में सो रही थी कि अचानक बिजली के साथ सर्किट हुई जिससे छप्पर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की राम किशुन और मलखान के भी कच्चे घर धू धू कर जल उठे। लीलावती आहट पाकर घर से निकलकर शोर मचाया जिससे पहुंचे पड़ोसियों ने भालू और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। ग्रामीणों की अथक प्रयास के बावजूद घर में रखे सामान को नहीं बचाया जा सका। इस अग्निकांड में तीनों घरों की कुल 15 बकरियां और उनके चार छोटे बच्चे जलकर मर गए। घरों में रखा अनाज कपड़े तथा गृह...