बिहारशरीफ, अप्रैल 24 -- घर में लगी आग, हजारों की सम्पति का नुकसान फोटो 24हिलसा04-हिलसा के सैदनपुर मोड़ पर घर में लगी आग से नुकसान का आंकलन करते मुख्य पार्षद धनंजय कुमार हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा-योगीपुर रोड स्थित सैदनपुर मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक घर में अचानक आग लग गई, जिसमें दस हजार रुपया नगद सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी यह स्पस्ट नहीं हो पाया है। अगलगी की घटना राजबल्लम जमादार के घर में घटी। बताया जा रहा है कि राजबल्लम के घर में उस समय आग लग गयी, जब घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं था। घर से आग की लपटें निकलने के बाद आसपास के लोग दौड़े और मोटर पम्प एवं दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तबतक घर में रखे सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया। उन्होंने ...