चतरा, जनवरी 15 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के कटहल चौक निवासी कृष्णा दांगी के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना में घर में रखे खाद्यान्न सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटें उठते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। ग्रामीणों की तत्परता से आग फैलने से आसपास के घरों को बचा लिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...