चतरा, जनवरी 28 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के एदला गांव में मंगलवार को एक घर में आग लग गई। इस घटना में घर समेत खाद्य सामग्री और अन्य सामान चलकर पूरी तरह राख हो गया। आग की लपेटा इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरी घर जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की तत्परता से अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका। घर गांव के ही प्रकाश महतो का था। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। घर में आग लगने की सूचना ग्राम पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी को दी गई। मुखिया ने सूचना पर भुक्तभोगी के घर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मुखिया ने भुक्तभोगी परिवार को आवास और आपदा प्रबंधन के तहत सहायता की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...