हरदोई, नवम्बर 6 -- संडीला। कस्बे के बरौनी चुंगी पर एक घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। घर के अंदर खड़ी कार समेत घरेलू सामान जल गया। बरौनी चुंगी निवासी रईस ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह अपने माता, पिता, तीन पुत्री, एक पुत्र के साथ घर पर था। तभी अज्ञात कारणों से घर में अचानक आग लग गई। घर के अंदर खड़ी मारुति वैन में आग पकड़ ली और तेज लपटे उठने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घर के बच्चों महिलाओं को बाहर सुरक्षित निकलवाया गया। इसमें मारुती वैन सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि परिवार सुरक्षित है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...