नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- आज के दौर में स्मार्ट टीवी सिर्फ कंटेंट देखने का जरिया नहीं रह गए हैं। ये इंटरनेट से जुड़े ऐसे डिवाइस बन चुके हैं, जो ऐप्स, वॉइस असिस्टेंट और ऑनलाइन सर्विसेज के जरिए हमारी रोज की आदतों का हिस्सा बन गए हैं। इसी के साथ एक बड़ा सवाल भी उठता है कि क्या स्मार्ट टीवी हमारे डाटा को ट्रैक करते हैं और क्या ये हमारी प्राइवेसी पर नजर रखते हैं? आइए आपको पूरा सच बताएं। पहले तो यह समझना जरूरी है कि स्मार्ट टीवी कुछ हद तक डाटा कलेक्शन जरूर करते हैं। जब आप टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं, तब कंपनी यह जान पाती है कि आप कौन-से ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या देख रहे हैं और कितनी देर तक देख रहे हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल ज्यादातर कंटेंट रिकमेंडेशन और ऐड दिखाने के लिए किया जाता है। यानी टीवी आपके कंटेंट देखने के पैटर्न को समझने की क...