लखीमपुरखीरी, जून 12 -- घर में राशन खत्म हो गया जिससे बहू खाना नहीं बना पाई। इसी बात पर नाराज पति,जेठ और ससुर ने मिलकर बहू को बुरी तरह पीटकर सिर फोड़ दिया। गम्भीर हालत में बहू को धौरहरा सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर धौरहरा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा मजरा अमेठी की सकरूना ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सकरूना ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसके घर में राशन नहीं था। जिस वजह से वह शाम का खाना नहीं बना पाई। आरोप है कि शाम को पति लल्ली घर आया और खाना परोसने को कहा। सकरूना ने राशन के अभाव में खाना न बनने की बात कही। इस बात पर पति लल्ली,जेठ लल्लू व लल्लन और ससुर मिंटू आग बबूला होकर उसे लाठी डंडों से मारने लगे। जिसमें सकरूना का सिर फट गया। ग्रामी...