गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र की गोल्फ लिंक लैंडक्राफ्ट सोसाइटी के विला में हीरे और सोने के कीमती हार और नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घरेलू सहायिका पर चोरी का शक जताते हुए थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। गोल्फ लिंक लैंडक्राफ्ट सोसाइटी के विला नंबर ए-12 में रहने वाले सुधीर कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके घर में पिछले पांच महीने से रजापुर गांव निवासी सोनिया नाम की महिला घरेलू नौकरानी के रूप में कार्यरत थी। कुछ दिनों से घर में रखे रुपये और आभूषणों की गिनती करने पर उन्हें कमी महसूस हुई। जांच करने पर पता चला कि घर से सोने और हीरे के चार से पांच हार के अलावा कुछ नगदी गायब है। सुधीर कुमार गुप्ता ने नौकरानी सोनिया पर चोरी का शक जताते हुए पुल...