उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। शहर के एक मोहल्ले की महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए। महिला के मुताबिक पति जो दूसरी महिला के साथ रह रहा है। उसने घर में अलमारी में रखे रुपये व जेवर लेकर भाग गया। जब पीड़िता घर आई तो सहमें बैठे बच्चों ने बताया पापा घर पर आये और रुपये व जेवर लेकर चले गए। शिकायत महिला ने कोतवाली पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की। लहारिया पुरवा की काजल ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया। बताया पति सिहारी थाना माधौगढ़ का रहना वाला है और वह औरैया की एक महिला के साथ रह रहा है। पति दस अक्टूबर की शाम तीन बजे घर में रखे साढ़े आठ लाख रुपये व सोने की अंगूठी ले गया और तीन बच्चों को डरा धमका कर भाग गया। जब वह घर पर आई तो बच्चों ने रोते बिलखते हुये बताया कि उनके पापा पैसे व अंगूठ...