अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र के जवाहर कालोनी में रविवार को घर में घुसकर शातिर दो मोबाइल चोरी कर ले गया। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। जवाहर कॉलोनी निवासी मिथलेश देवी रविवार को घर में काम कर रही थीं। तभी एक युवक घर में घुस आया और दो मोबाइल लेकर फरार हो गया। चोर के घर में घुसने व निकलने की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...