नई दिल्ली, फरवरी 16 -- स्किन के लिए आलू काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है। ये एक नैचुरल क्लिंजर की तरह काम करता है। किसी के चेहरे पर अगर पिग्मेंटेशन है तो उन्हें इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आलू में एंटीएजिंग गुण होते हैं जो एजिंग के लक्षणों को कम करने और स्किन को बेहतर बनाने में मददगार है। आप इसे कई तरीकों से अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाकर आप स्किन की कई समस्याओं से निपट सकते हैं। यहां जानिए आलू से फेस पैक बनाने का तरीका-चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आलू से कैसे बनाएं फेस पैक इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच आलू का रस, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस फेस पैक को आंखों के नाजुक हिस्से से बचाते हुए अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं। आलू के रस औ...