पटना, अगस्त 30 -- राजधानी पटना के परसा बाजार थाना इलाके में घर में रखी ओवरलोडेड पिस्टल से गोली चलने से साढ़े 5 साल का पृथ्वी कुमार घायल हो गया। जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हर में रखे हथियार से धर्मेंद्र बिंद का बेटा खेल रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। जो बच्चे को जबड़े में लग गई। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो हथियार बरामद नहीं हो सका। अंदाजा लगाया जा रहा है अवैध हथियार से गोली चलने के बाद उसे गायब कर दिया गया है। जो लोडेड था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। यह भी पढ़ें- तड़ातड़ फायरिंग, बार गर्ल के ठुमके और छलके जाम; माफिया की ...