अमरोहा, फरवरी 24 -- प्रेम-प्रसंग के चलते घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर युवती प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। मामले में मुरादाबाद के रहने वाले प्रेमी व उसके दोस्त के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कार्रवाई के बाद पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुटी है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। एफआईआर के मुताबिक बीती 18 फरवरी की सुबह किसान की 18 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी, करीब दो तोले सोने के जेवरात व कपड़े गायब मिलने पर किसान के होश उड़ गए। जानकारी करने पर चला कि मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षे...