पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- भाई के साथ लखनऊ गए एक ग्रामीण के घर से चोर ने मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता के रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र लालता प्रसाद के भाई ने सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन किया है। बीते दो सितंबर को बृजेश अपने भाई का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लखनऊ गए थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था। इस बीच अज्ञात चोर उनके घर में घुस गया। उसने कमरे की जाली तोड़कर एक मोबाइल और 6000 की नकदी चोरी कर ली। वापस लौटने पर बृजेश को चोरी की जानकारी लग लगी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...