नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में मूर्तियों का विशेष महत्व है। घर में देवी-देवताओं की मूर्ति रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन कुछ मूर्तियां या उनकी स्थिति गलत होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे परिवार का सुख-चैन छिन जाता है। शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि टूटी, अपूर्ण या नकारात्मक भाव वाली मूर्तियां घर में नहीं रखनी चाहिए। ये मूर्तियां राहु-केतु या शनि के दोष को बढ़ाती हैं और घर में कलह, धन हानि तथा स्वास्थ्य समस्याएं लाती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 3 गलत मूर्तियां, जो तुरंत घर से बाहर करनी चाहिए।टूटी या खंडित मूर्तियां वास्तु और शास्त्रों में टूटी या खंडित मूर्ति रखना सबसे बड़ा पाप माना गया है। टूटी मूर्ति देवता का अपमान करती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है। इसस...