मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े गणना प्रपत्र मतदाताओं के घर में ही रखे हैं, पर बेबसाइट पर अपलोड बताया जा रहा है। मझौलिया के मकतब चक अब्दुल वाहिद (पश्चिमी भाग) स्थित बूथ के दो मतदाताओं प्रतीक कुमार और बेबी कुमारी के साथ कई अन्य लोगों ने इस तरह की शिकायत स्थानीय वार्ड संख्या 27 के पार्षद अजय ओझा से की है। पार्षद ने बताया कि करीब सौ मतदाताओं के प्रपत्र जमा नहीं होने के बावजूद उसे अपलोड बताया जा रहा है। इसकी जानकारी उप नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों को दी गई है। साथ ही गणना प्रपत्र के वितरण व जमा करने में बूथ 136 के बीएलओ पर कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए पार्षद ने कहा कि तीन साल से तैनाती होने के बावजूद उन्हें कार्य क्षेत्र की भी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...