अमरोहा, अप्रैल 18 -- घर के भीतर युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़े गए अधेड़ की लोगों ने जमकर पिटाई की। बेरहमी के साथ बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, उसकी इन गलत हरकतों से मोहल्ले का माहौल बिगड़ने से लोग काफी दिन से गुस्से में थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अधेड़ को पहले अमरोहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए बाद में हायर सेंटर मुरादाबाद ले गए। फिलहाल, पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है। घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बुधवार रात की यह घटना नौगावां सादात बस्ती के एक मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक अधेड़ की हरकतें शुरू से गलत रही हैं। वह युवकों को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाता है, उनके साथ अश्लील हरकतें करता हैं। जिसके चलते वह पूरी बस्ती में ब...