बरेली, सितम्बर 24 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। गांव सोरहा में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह घर की गैलरी में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। गांव सोरहा निवासी बब्लू (35) मंगलवार रात में घर में अकेले थे। पत्नी और बच्चे रिश्तेदारी में गए थे। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का बाहर दरवाजा खुला देखा। घर की गैलरी में बब्लू मृत बिस्तर पर पड़े थे। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर पर पहुंचीं। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पत्नी मंजू देवी ने बताया वह भोजीपुरा के गांव गोपा...