हाजीपुर, जुलाई 18 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखंड अंतर्गत लावापुर महनार पंचायत के मिश्री चौक पर बुधवार की रात तेज हवा और बारिश के बीच एक विशाल पीपल का डाल अचानक टूटकर सड़क किनारे बसे दो घरों पर गिर पड़ा। इस घटना में दोनों घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के वक्त घर के अंदर मौजूद लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। बताया गया कि पीड़ित परिवारों में बेचन साहनी, पिता स्व. गन्नौर साहनी और उदगार साहनी, पिता स्व. मुल्हाइ साहनी का नाम शामिल है। वर्षों पुराने पीपल के पेड़ की भारी डाल टूटकर दोनों परिवारों के ईंट और करकट से बने घरों पर गिर पड़ी। दोनों ही घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय दोनों घरों में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। डाल गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्थानीय ग्रामीणों...