लखनऊ, अगस्त 19 -- पीजीआई इलाके में मंगलवार सुबह घर में घुसकर मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं एक अन्य पीड़ित ने मोबाइल बरामदगी को लेकर आरोप लगाया कि आश्वासन देकर पुलिस उसे दिनभर चौकी के बाहर बिठाए रखी और शाम को बिना कार्रवाई के उसे चलता कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के उतरेटिया में मंगलवार सुबह एक घर से मोबाइल फोन चोरी कर रहे युवक को घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए संदिग्ध युवक को चोरी किए गए मोबाइल सहित पुलिस चौकी पहुंचाया। एल्डिको चौकी में संदिग्ध युवक से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ने वाले लोग अपना मोबाइल लेकर चले गए। लेकिन इसी बीच मोबाइल चोरी के आरोप में युवक के पकड़े जाने की सूचना पर त...