आगरा, मई 29 -- कस्बा के मोहल्ला अंसारियान में बुधवार की सुबह एक अधेड़ अपने ही घर में मृतावस्था में मिला है। उसके सिर व गर्दन पर भी चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताते दें कि कस्बा के मौहल्ला अंसारी में 56 वर्षीय नसीम अख्तर उर्फ हलो पुत्र शमी मुहम्मद कटरा बाजार में कीटनाशक दवा एवं चूरन बेचने का कार्य करता था। बुधवार को नसीम का शव अपने ही मकान के कमरे में मिला। घटना की जानकारी तब हुई, जब कस्बा का ही एक व्यक्ति कुछ सामान देने घर गया। नसीम का शव पड़ा देखा उसने चीखपुकार की। इसके बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा भी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। ...