महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज ब्लॉक के सहजनवा बाबू स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक रामनेवास अपने नवनिर्मित घर में मृत अवस्था में मिले। शुक्रवार की सुबह शिक्षक की मौत की खबर पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू की दी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्टअटैक लग रही है। मृत शिक्षक राम नेवास फुलमनहा ग्राम सभा के जगदेवपुर टोले में बने खुद के नवनिर्मित मकान अकेले रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की सुबह वे मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले। मार्निंग वॉक के बाद अपने मकान में गए और फिर बाहर नहीं निकले। स्कूल जाने का टाइम बीत जाने के बाद भी जब शिक्षक घर से नहीं निकले तो लोगों ने घर के अंदर चहारदीवारी से झांका। वे शौचालय के पास अ...