गुड़गांव, मई 31 -- रेवाड़ी, संवाददाता। रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी में शुक्रवार की रात को एक वैल्डर की लोहे की मूसली से सिर फोड़ कर व करंट लगाकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को घर से ले जाकर 9 किलोमीटर दूर गांव कालाका की नहर में फेंक दिया। घर से लेकर नहर तक जगह-जगह खून के निशान मिले हैं। पुलिस ने शनिवार को शव को नहर से निकलवाया और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाचारों के अनुसार गांव संगवाड़ी का 45 वर्षीय लाल सिंह वेल्डिंग की दुकान चलाता था। ये चार भाई हैं और लाल सिंह तीसरे नंबर का भाई है। तीन भाइयों की शादी एक ही परिवार की तीन बहनों के साथ हुई थी। चारों भाई अलग-अलग रहते हैं। लाल सिंह दो बेटे हैं, जो मामा के पास रहते हैं। वह घर पर अकेला ही रहता था। लाल सिंह की पत्नी उसे छोड़ गई और उसके द्वारा दायर दहेज का केस भी अदालत में...