लखनऊ, अगस्त 27 -- चौपटिया में मंगलवार देर शाम घर के अंदर राजू बाबा उर्फ काके पाहवा (60) और उनके भाई रवि पाहवा (58) के बुधवार को शव पड़े मिले। हालांकि, रिश्तेदारों का कहना है कि दोनों कई दिनों से डायरिया से पीड़ित थे। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दोनों भाई कूड़ा बीनने का काम करते थे। मंगलवार दोपहर पड़ोस में रहने वाला विजय हालचाल लेने के लिए अंदर गया था। वहां पहुंचा तो राजू घर के अंदर कूड़े के ढेर पर और रवि कमरे में अचेत पड़ा था। भीषण दुर्गंध आ रही थी। मृत समझकर उसने पुलिस और रिश्तेदारों को जानकारी दी। सूचना पर कृष्णानगर केसरीखेड़ा में रहने वाली राजू की बहन बेबी उसका पति प्रदीप और अन्य लोग पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पो...