पीलीभीत, मई 3 -- सिम्बुआ गांव के ग्रामीण के घर में दूसरे समुदाय से जुड़े चबूतरेनुमा पांच पक्के निर्माण की जानकारी पर पुलिस पहुंची। यहां झाड़ फूंक करने की जानकारी मिलने पर लोगों की नाराजगी और शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस और लोगों के समझाने पर उसने खुद ही मजारनुमा पक्के निर्माण तोड़ दिए। एक संगठन के लोगों ने युवक को चेतावनी देते हुए रहन सहन में बदलाव लाने को कहा गया है। एक संगठन से जुड़े महंत सरोजनाथ, जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा, विभांशु शुक्ला समेत दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को थाना बिलसंडा पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी सिद्धान्त शर्मा से मुलाकात की। एसओ को बताया कि सिम्बुआ गांव में धीरज सक्सेना नाम के युवक ने अपने घर के भीतर दूसरे समुदाय से जुड़े चबूतरेनुमा पांच पक्के निर्माण करा रखे हैं। संदिग्ध गतिविधियों को चेक कर कार्रवाई की ज...