नई दिल्ली, मई 14 -- Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने वैश्विक बाजारों में अपनी नई टीवी एफ प्रो 2026 सीरीज को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल नए टीवी को नीदरलैंड, स्पेन और फ्रांस सहित चुनिंदा यूरोपीय देशों में उतारा है। सीरीज में छह अलग-अलग स्क्रीन साइज के टीवी शामिल है। इसमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच से लेकर 75 इंच तक के टीवी मॉडल शामिल हैं। टीवी में बेजललेस मेटल डिजाइन और फायर टीवी का इंटीग्रेशन शामिल है। कितनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...टीवी में 4K QLED डिस्प्ले TV F Pro मॉडल में 94% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज के साथ 4K QLED डिस्प्ले और HDR10+, HLG और फिल्ममेकर मोड के लिए सपोर्ट है। MEMC मोशन स्मूथिंग सभी यूनिट में स्टैंडर्ड है। गेम बूस्ट मोड, स्मूथ गेमप्ले के लिए ...