हरदोई, मई 8 -- सुरसा। क्षेत्र के इलियासपुर मजरा फरीदापुर निवासी अजयबीर का शव गुरुवार को कमरे में फांसी के फंदे पर सड़ी गली हालत में मिला है। बदबू आने पर घरवालों को पता चला। मृतक के बड़े भाई प्रभाशंकर ने बताया कि अजयबीर परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। इधर कुछ दिनों से यह अकेले ही गांव आकर रहने लगा। कुछ दिनों से यह गुमसुम रहता था। इधर दो चार दिनों से यह लापता हो गया था। बुधवार की शाम से इसके घर से बदबू आने लगी थी। इस पर ग्रामीणों ने इसके घर में जाकर देखा तो कमरा अन्दर से बन्द मिला। जिस पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर सुरसा थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाया। कमरे के अन्दर अजयबीर का शव कुन्डे से कपड़े के सहारे लटका मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...