वाराणसी, दिसम्बर 16 -- चौबेपुर (वाराणसी), संवाद। रामपुर गांव में मंगलवार दिन में घर में पति-पत्नी का शव मिला। आशंका है कि दोनों ने आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची चौबेपुर थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार रामपुर गांव का 26 वर्षीय सनी देओल राजभर फास्ट फूड की दुकान लगाता था। उसकी पत्नी 24 वर्षीय चांदनी थी। दोनों से दो बेटियां सात साल की अदिति और तीन साल की काजल है। दोपहर तीन बजे बड़ी बेटी अदिति स्कूल से घर पहुंची और पिता को फंदे से लटका और मां को जमीन पर लेटा देखकर जोर-जोर से रोने लगी। उसकी गले में भी फंदा पड़ा था। शोर सुनकर खेत से भागकर सनी के मां-पिता और चचेरे भाई मौके पर पहुंचे। सभी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पिता शिवकुमार राजभर ने बताया कि बेटा दुकान के साथ-साथ खेत में भी हाथ बंटाता था। परिवार प...