अमरोहा, अक्टूबर 5 -- अमरोहा, संवाददाता। हिस्ट्रीशीटर की मां और पत्नी घर से मादक पदार्थ बेच रही थीं। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग व शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान घर के भीतर से पांच किलो गांजा मिला। एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सास-बहू का चालान कर दिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बटवाल का है। यहां पर हिस्ट्रीशीटर दिलशाद नाटी का घर है। बीते दिनों पुलिस ने दिलशाद नाटी को अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया लेकिन इसके बावजूद उसके घर से लगातार मादक पदार्थ बेचे जा रहे थे। आबकारी विभाग और शहर कोतवाली पुलिस को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं लिहाजा शनिवार को आबकारी विभाग की निरीक्षक चेतना पंवार ने अपना जाल बिछा दिया। शहर...