नई दिल्ली, मई 7 -- गर्मियों के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। खासतौर पर जब बारिश हो जाती है तो घर और बाहर तेजी से मच्छर फैलते हैं और जरा सी लापरवाही डेंगू, मलेरिया के खतरे को बढ़ा देती है। वहीं दिन भर मॉस्किटो रेपेलेंट जलाना बच्चों के सांस और लंग्स के लिए हार्मफुल हो सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय मच्छरों और साथ ही मक्खियों के आतंक से छुटकारा दिला सकते हैं। अगर आप कई तरह के डीआईवाई हैक्स ट्राई कर चुकी हैं। तो इस बार प्याज का ये नुस्खा आजमाकर देखें। इसकी मदद से मच्छरों के साथ ही छोटे कीड़े और मक्खियां भी तेजी से भाग जाएंगी।बेस्ट नेचुरल होम रेमेडीज फॉर मॉस्किटो मच्छर भगाने के लिए घर में रखी कुछ चीजें बेस्ट हैं। कपूर तुलसी लहसुन नीम का तेल लौंग और नींबू प्याज एप्पल साइडर विनेगर यूकेलिप्टस ऑयलप्याज काटकर रखें जिन कोनों में मच्छर या मक...