नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- घर में भगवान हनुमान की मूर्ति को रखना काफी शुभ होता है। इससे ना सिर्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है बल्कि किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी हमसे दूर हो जाती है। साथ ही भगवान की मूर्ति को पूजा घर में रखने से हर तरह के वास्तु दोष भी खत्म हो जाते हैं। बता दें कि इस मूर्ति को घर में रखते हुए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस मूर्ति को रखने की सही दिशा के पता होने के साथ-साथ इसके साथ कौन सी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए? ऐसे कई सवाल हैं जिसे लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूज होते हैं।इस दिशा में रखें हनुमान जी की मूर्ति वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर आप पूजा घर में भगवान हनुमान की मूर्ति रख रहे हैं तो इसके लिए सही दिशा मालूम कर लेनी चाहिए। बता दें कि भगवान हनुमान की मूर्ति को हमेशा पूजा घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना ज...